गुडग़ांव, वैश्विक कोरोना वायरस की रोकथाम व इससे बचने
के प्रयासों के लिए घोषित किए गए लॉकडाउन के 14वें दिन भी शहरवासियों व
ग्रामीणों ने पूरी तत्परता दिखाई। शहर की मुख्य सडक़ों पर आवाजाही न होने
के बराबर ही रही। यही हाल ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखने को मिला।
लॉकडाउन का पालन कराने के लिए अब जिला प्रशासन को अधिक मेहनत नहीं करनी
पड़ रही है। लोग खुद ही अपनी मर्जी से लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं।
क्योंकि लॉकडाउन के पालन में ही सभी का बचाव है। हालांकि विभिन्न
क्षेत्रों व सार्वजनिक स्थानों पर पुलिसकर्मी व प्रशासनिक अधिकारी पूर्व
की भांति तैनात हैं और वे अपने कर्तव्य का पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ
पालन भी कर रहे हैं। विभिन्न कालोनियों में भी पुलिस के राइडर गश्त कर
रहे हैं। यदि कोई उन्हें बिना काम के गलियों में घूमता दिखाई देता है तो
वे समझा-बुझाकर उन्हें घर भेज देते हैं। कुछ लोग अपनी होशियारी दिखाते
हैं तो पुलिसकर्मी उससे अपने हिसाब से निपटने में देरी नहीं लगाते। जिला
प्रशासन ने लॉकडाउन में किसी प्रकार की कोई ढील नहीं दी है। शहरी व
ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आवश्यक वस्तुओं का अभाव न रहे, इसके लिए
जिला प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की हुई है। खाद्य सामग्री की दरें भी जिला
प्रशासन ने निश्चित कर दी हैं कि कोई भी दुकानदार निश्चित की गई
Comment here