अध्यात्मअर्थव्यवस्थादेश

मानवता के नाते हरसंभव सहायता करें जरुरतमंदों की : बालयोगी बालकनाथ महाराज

गुडग़ांव, वैश्विक कोरोना वायरस से बचाव के लिए जहां
प्रदेश सरकार प्रयासरत है, वहीं संत समाज भी लोगों से आग्रह कर रहा है कि
इच्छाशक्ति को बढ़ाते हुए इस कोरोना का सामना किया जाए, तभी इसको भगाया
जा सकता है। ओघड़ समुदाय के संत बालयोगी अलखनाथ महाराज ने लोगों से आग्रह
किया है कि संकट की इस घड़ी में मानवता को ध्यान में रखते हुए सभी को
संगठित होकर सोशल डिस्टेसिंग को अपनाते हुए कोरोना से लड़ाई लडऩी है।
उन्होंने लोगों से यह आग्रह भी किया है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा
फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें। ये अफवाहें संदेशों व समाचार के
रुप में भी सोशल मीडिया के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचाई जा रही हैं,
जिसका असर समाज पर गलत पड़ता है। संत का कहना है कि अपने जीवन में
नकारात्मकता का त्याग कर सकारात्मकता को स्थान दें, जिससे स्वयं भी खुश
रहेंगे और दूसरे भी प्रसन्न रहेंगे। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से यह
आग्रह भी किया है कि मानवता के नाते जरुरतमंदों की हरसंभव सहायता करें।
कोई भी जहरुरतमंद भूखा नहीं रहना चाहिए। यदि ऐसा होता है तो मानवता
शर्मसार होती है। उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए
कहा कि देशहित व मानवता के हित में उठाए गए कदम सराहनीय हैं। सरकार व
जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सभी को अपने घरों में रहकर
पालन करना चाहिए, तभी कोरोना को हराया जा सकता है।

Comment here