गुडग़ांव, प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए जिला
प्रशासन व सामाजिक संस्थाएं भी जुटी हुई हैं। सामाजिक संस्था टीन्स ऑफ
गॉड भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन के कार्यों में हाथ
बंटा रही है। संस्था के संस्थापक सदस्य आयुष जैन का कहना है कि लॉकडाउन
के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में प्रवासी श्रमिकों को खाद्य सामग्री की
जरुरत पड़ी तो उन्होंने अन्य संस्थाओं के सहयोग से विभिन्न क्षेत्रों में
निवास कर रहे श्रमिकों को भोजन भी पहुंचाया और इस कार्य में संस्था के
सभी सदस्य जुटे हुए हैं। उनका कहना है कि इस दैवीय विपत्ति से जो समस्या
उपजी है, इसके समाधान के लिए संस्था हर तरह से तैयार है और संस्था का यही
भरसक प्रयास है कि जरुरतमंदों को किसी प्रकार की परेशानियां न होने दें
और उन्हें जिला प्रशासन की हिदायतों के अनुसार राहत उपलब्ध कराएं।
Comment here