गुडग़ांव,
चैत्र नवरात्रों के अंतिम दिन उपासकों ने
वीरवार को अपने घरों पर ही मां दुर्गा के 9वीं स्वरुप मां सिद्धिदात्री
की पूरे विधि-विधान के अनुसार पूजा अर्चना की। इस दौरान शीतला माता
मंदिर, न्यू कालोनी मोड स्थित सुदर्शन माता मन्दिर, गुफा वाला मन्दिर,
सिद्वेश्वर मन्दिर, घन्टेश्वर मन्दिर, राम मन्दिर सेक्टर-4 स्थित
श्रीकृष्ण मंदिर, श्रीराम मंदिर, विशाल राम श्याम मंदिर, पटेल नगर स्थित
श्रीबांकेबिहारी मंदिर, प्रकाशपुरी आश्रम स्थित मंदिर, चिंतपूर्णी मंदिर,
हनुमान मंदिर, शिव मंदिर आदि मंदिरों में पुजारियों ने मां दुर्गा की
पूजा-अर्चना की और देश में शांति व सुख-समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं
ने अपने घरों पर ही मां दुर्गा को भोग लगाकर नवरात्रों का समापन किया।
कोरोना वायरस के चलते कंजिकाओं को भोजन नहीं कराया गया। कुछ श्रद्धालुओं
ने गौमाता के नाम का प्रसाद निकालकर व्रतों का समापन किया। श्रद्धालुओं
ने अपने व्रतों का समापन कर परिवार के बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद भी
लिया।
Comment here