गुडग़ांव, शहरी क्षेत्र से लगते ग्रामीण क्षेत्रवासी भी
जरुरतमंदों की सेवा में बढ़-चढक़र भाग ले रहे हैं। इसी क्रम में गांव
वजीराबाद के बगरवाल गु्रप के संस्थापक सुशील भारद्वाज ने क्षेत्र के
श्रमिकों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या
में श्रमिकों को चावल, आटा, दाल, रिफाइंड, नमक आदि के पैकेट उपलब्ध कराए
गए। उन्होंने श्रमिकों से आग्रह भी किया कि यह सेवा नियमित रुप से चलती
रहेगी। कोई भी श्रमिक व उसका परिवार भूखा नहीं रहना चाहिए। सुशील
भारद्वाज का कहना है कि उनकी टीम श्रमिक क्षेत्र में जाकर श्रमिकों को
खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रही है। श्रमिकों को भोजन बनाकर पैकेटों में
बंद कर दिया जा रहा है। इस कार्य में ग्रामीण भी उन्हें पूरा सहयोग दे
रहे हैं। कि लोग एक दूसरे के संपर्क में न आएं तथा
कोरोना से बचते रहें। उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
ग्रामीण भी राहत कार्यों में नहीं हैं पीछे


https://t.me/officials_pokerdom/3414
https://t.me/s/RejtingTopKazino