गुडग़ांव, जरुरतमंदों की सहायता करने के लिए धार्मिक एवं
सामाजिक संस्थाओं की संख्या भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ये
संस्थाएं जहां सूखा राशन का वितरण कर रही हैं, वहीं जरुरत के मुताबिक
भोजन बनाकर जरुरतमंदों को वितरित कर रहे हैं। इस नेक कार्य में सामाजिक
संस्था साईं सेवा फाउण्डेशन पिछले काफी समय से लगी हुई है। संस्था के
अध्यक्ष रवि बंसल ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में निर्माणाधीन भवनों
की साईटों पर श्रमिक वर्ग बड़ी संख्या में रहता है। उन्हें सूचना मिली थी
कि इन श्रमिकों को भोजन आदि की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो
उन्होंने तुरंत ही कार्यवाही करते हुए सूखा राशन व भोजन की व्यवस्था की
और जरुरतमंदों में वितरित भी किया। उनका कहना है कि भोजन वितरण में बड़ी
सावधानी बरती जा रही है, ताकि लोग एक दूसरे के संपर्क में न आएं तथा
कोरोना से बचते रहें। उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
PPAR gamma agonists inhibit production of monocyte inflammatory cytokines buy priligy in uae The GoldyTALEN