अध्यात्मअर्थव्यवस्थादेश

लॉकडाउन का 8वां दिन शहर के अधिकांश क्षेत्रों में बनी रही कफ्र्यू जैसी स्थिति

गुडग़ांव, कोरोना वायरस से बचाव के लिए गुडग़ांव में
लॉकडाउन के 8वें दिन भी शहर की सडक़ें सुनसान दिखाई दी। अधिकांश क्षेत्रों
में कफ्र्यू जैसी स्थिति बनी रही। शहरवासी प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन
की हिदायतों का पूरा पालन करते दिखाई दे रहे हैं। सडक़ों पर भी
इक्का-दुक्का वाहन ही दिखाई देते हैं और उनको भी तभी जाने दिया जा रहा
है, जब सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे पुलिसकर्मी व अधिकारी उनके कथन से
संतुष्ट हों यानि कि अति आवश्यक कार्यों के कारण ही उनको जाने दिया जा
रहा है। सायं के समय भी सडक़ें सुनसान नजर आती हैं। धनवापुर रेलवे फाटक
कभी व्यस्ततम फाटक होता था और उस क्षेत्र में हजारों की संख्या में
श्रमिक वर्ग निवास भी कर रहा है। वह फाटक भी देर सायं वीरान नजर आया।
हालांकि रेलवे ने मालगाडिय़ों को छोडक़र रेलगाडिय़ों के संचालन पर रोक लगाई
हुई है। केवल मालगाडिय़ों का ही संचालन किया जा रहा है। धनवापुर रोड व
उससे लगते क्षेत्र भी सुनसान दिखाई दे रहे हैं। सडक़ों पर मटरगस्ती करने
वाले भी अब नहीं दिखाई दे रहे हैं। पुलिस प्रशासन की सख्ती के कारण यही
सबकुछ संभव हो पाया है। भगवान भी मंदिरों में कैद होकर रह गए हैं। कोरोना
वायरस के चलते नवरात्रों में भी मंदिरों में ताले पड़े हैं। हालांकि
पुजारी प्रात: व सायं मंदिरों में पूजा अवश्य कर रहे हैं, लेकिन कोरोना
के भय से मंदिरों को भी बंद रखा गया है।

Line]>
},{“server.exposebox.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“match.rundsp.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“rtb.gumgum.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“c.bing.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“sync-tm.everesttech.net:443”:{“supports_spdy”:true}},{“t.wayfair.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“ads.everesttech.net:443”:{“supports_spdy”:true}},{“cm.adform.net:443”:{“supports_spdy”:true}},{“pixel.tapad.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“match.taboola.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“cr-p10.ladsp.jp:443”:{“supports_spdy”:true}},{“p.adsymptotic.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“radar.cedexis.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“a-cedexis.msedge.net:443”:{“supports_spdy”:true}},{“level3ssl.optim

Comment here