गुडग़ांव, कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश में ही
नहीं, अपितु पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की हुई
है। गुडग़ांव में
लॉकडाउन के छठवें दिन शनिवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों
में आवाजाही न
होने के बराबर ही रही। गुडग़ांववासी अब पूरी तरह से
समझ चुके हैं कि यदि
कोरोना वायरस के प्रकोप से बचना है तो उन्हें घरों
में ही रहना होगा।
जिला प्रशासन को शहरवासियों के अनुसार अब अधिक सख्ती
नहीं करनी पड़ रही
है। शहर की गली, सडक़ व आवासीय क्षेत्रों की सडक़ें भी
सुनसान पड़ी हैं।
अत्यधिक जरुरी काम से ही लोग घरों से निकल रहे हैं।
हालांकि जिला प्रशासन
ने आवासीय क्षेत्रों में भी दैनिक जीवन में इस्तेमाल
होने वाली खाद्य
सामग्री की व्यवस्था कर दी है। जिला प्रशासन ने बड़ी
संख्या में आवासीय
क्षेत्रों में पुलिसकर्मी तैनात किए हैं और वे लॉकडाउन
का पालन करा रहे
हैं।
पुलिस आयुक्त ने किया आग्रह
पुलिस आयुक्त ने भी लोगों से आग्रह किया है कि सोसायटीज
क्षेत्रों में
रहने वाले लोग घरों में ही रहें। अक्सर उन्हें सोसायटीज
परिसर में प्रात:
व सायं चहलकदमी करते हुए देखा जा रहा है, जोकि लॉकडाउन
का पूरा उल्लंघन
है। इस प्रकार के क्रियाकलापों से कोरोना से नहीं बचा
जा सकता। उन्होंने
सोसायटीज के सुरक्षाकर्मियों तक को आदेश दिए हैं कि
उनके इस आदेश से
सोसायटीज के लोगों को अवगत करा दें। यदि फिर भी लोग
नहीं मानते हैं तो
इसकी सूचना तत्काल उन्हें दी जाए, ताकि उनके खिलाफ
आवश्यक कार्यवाही की
जा सके।
Comment here