गुडग़ांव, कोरोना वायरस को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार
ने लोगों से घरों में ही रहने की सलाह दी हुई है, ताकि इस संक्रमण को
फैलने से रोका जा सके। प्रदेश ही नही, अपितु पूरे देश में लॉकडाउन घोषित
किया हुआ है। गुडग़ांव में बहुमंजिली इमारतें बड़ी संख्या में हैं। इन
इमारतों में भी बड़ी संख्या में परिवार निवास कर रहे हैं। सैक्टर 109
स्थित रहेजा अथर्व सोसायटी के अध्यक्ष प्रेम सिंह का कहना है कि प्रदेश
सरकार की घोषणा के बाद पूरी सोसायटी को लॉक कर दिया गया है। सोसायटी में
किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। सोसायटी में रहने वालों को
किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए भी पूरी व्यवस्था की गई है।
इसी प्रकार एटलांटिस सोसायटी के ब्रिगेडियर आनंद मोहन शर्मा का कहना है
कि उनकी सोसायटी के लोग भी लॉकडाउन में पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। मैड व
सर्वेंट को सोसायटी में आने के लिए मना कर दिया है कि वे घर पर ही रहकर
आराम करें। जरुरत का सामान दूध, फल, सब्जी आदि की व्यवस्था सोसायटी में
की गई है। इसी प्रकार सैक्टर 37, 93, 95 व 103 क्षेत्र में निवास कर रहे
श्रमिक वर्ग की जरुरतों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। सिग्रेचर ग्लोबल के
चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का कहना है कि पूरा विश्व कोरोना वायरस की चपेट
में आ चुका है। इस क्षेत्र में पड़ौसी प्रदेशों से काफी श्रमिक आए हुए
हैं, जो अपने परिवारों के साथ रहते हैं, इनका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा
है और उन्हें हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। क्षेत्र की
प्रेरणा चतुर्वेदी व स्पर्श खंडेलवाल का भी कहना है कि कोरोना वायरस के
चलते इससे बचाव की सबसे अधिक जरुरत है। इसलिए लोगों को घरों पर ही रहना
चाहिए। अनावश्यक कार्य के लिए घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। यदि वे ऐसा
करते हैं तो स्वयं तो कोरोना की चपेट में आएंगे ही और अन्य लोगों को भी
वे परेशानी में डाल सकते हैं।
Comment here