गुडग़ांव,
जिला प्रशासन व नगर निगम के सहयोग से
जरुतरमंद मजदूर
परिवारों को खाद्य पदार्थ भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की
गई है। नगर
निगम के जोन एक के अंतर्गत आने वाले बसई रोड, मौलाहेड़ा,
सैक्टर
4/5, 4/9, 9, लक्ष्मण विहार, भवानी एंक्लेव आदि क्षेत्रों के 82
परिवारों को
5 किलो आटा, 2.5 किलो चावल, चीनी, नमक व दाल एक-एक किलो, चाय
पत्ती 250
ग्राम, सरसों का तेल एक लीटर, मिर्च, हल्दी व जीरा 100-100
ग्राम की मात्रा
में उपलब्ध कराए गए। इसी प्रकार जोन 2 क्षेत्र के
दौलताबाद व
विष्णु गार्डन में 16 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की
गई। जोन 3
में डूण्डाहेड़ा, सैक्टर 56 आदि क्षेत्र में 92 परिवारों तथा
जोन 4 स्थित
मैदावास आदि ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे मजदूरों के 40
परिवारों को
भी जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए गए खाद्य सामग्री के पैकेट
उपलब्ध कराए
गए। जिला प्रशासन का कहना है कि मजदूर वर्ग खुद को बेसहारा न
समझे। उन्हें
खाद्य सामग्री की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी
जाएगी।
Comment here