गुडग़ांव,
चैत्र मास के मां दुर्गा के नवरात्र पर
शुक्रवार को
श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के तीसरे स्वरुप चंद्रघंटा
पूजा-अर्चना
पूरे विधि-विधान के अनुसार अपने घरों में ही की। क्योंकि शहर
के सभी मंदिरों
को कोरोना वायरस के चलते बंद किया हुआ है। मंदिरों के
पुजारी प्रात:
व सायं के समय ही मंदिरों में आरती करते हैं, लेकिन इस
आयोजन में
भी श्रद्धालुओं को जाने की इजाजत नहीं है। श्रद्धालु अपने ही
घरों में मां
दुर्गा के विभिन्न स्वरुपों की पूजा अर्चना कर हवन-यज्ञ का
आयोजन भी कर
रहे हैं। इसी क्रम में घरों में माता के श्रद्धालु भी
प्रतिदिन नियमित
रुप से मां दुर्गा के विभिन्न स्वरुपों की पूजा-अर्चना
कर अपने परिजनों
के साथ हवन-यज्ञ कर विश्व की समृद्धि व शुख-शांति की
कामना कर रहे
हैं। अधिकांश घरों में नियमित रुप से हवन-यज्ञ का आयोजन
परिजन स्वयं
ही कर रहे हैं। जिसमें परिजन भी भाग ले रहे हैं। उनका कहना
है कि जहां
हवन-यज्ञ से आत्मा की शुद्धि होती है, वहीं घरों में व्याप्त
बैक्टिरिया
भी हवन-सामग्री से नष्ट हो जाते हैं। इन श्रद्धालुओं का कहना
है कि सभी
को प्रतिदिन हवन-यज्ञ करना चाहिए।
Comment here