गुडग़ांव, चैत्र मास के नवरात्रों को लेकर शहरी तथा
ग्रामीण क्षेत्रों स्थित मंदिरों को पूजा-अर्चना के लिए तैयार कर लिया
गया है। शहर के शीतला माता मंदिर, पटेल नगर स्थित श्रीबांकेबिहारी मंदिर,
गीता भवन, सिद्धेश्वर, घंटेश्वर, भूतेश्वर, गुफावाला मंदिर, प्रताप नगर
के श्रीराम मंदिर, अर्जुन नगर के हनुमान मंदिर, शिव मंदिर, सैक्टर 4 का
श्रीकृष्ण मंदिर, श्रीराम मंदिर, श्रीराधाकृष्ण मंदिर, माता वैष्णो
मंदिर, बाबा प्रकाशपुरी के आश्रम आदि को सजाया गया है। हालांकि इन
मंदिरों में श्रद्धालु पूजा-अर्चना नहीं कर सकेंगे। क्योंकि कोरोना वायरस
के चलते इन मंदिरों को जिला प्रशासन द्वारा बंद करा दिया गया है। आज से
सभी श्रद्धालु अपने घरों में ही कलश की स्थापना कर मां दुर्गा के प्रथम
स्वरुप मां शैलपुत्री की उपासना पूरे विधि-विधान के अनुसार करेंगे।
मंदिरों के आस-पास फूल वालों की दुकानें भी जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस
के चलते बंद करा दी हैं। जहां मंदिरों में विभिन्न प्रकार के फूलों की
बिक्री ये फूल वाले दुकानदार करते थे अब वहां पर पसरा फैला हुआ है। मां
शीतला मंदिर को भी जिला प्रशासन ने बंद कराया हुआ है। शीतला माता मंदिर
परिसर में लगने वाले चैत्र मेले को भी स्थगित करा दिया गया है। दूर-दराज
से आने वाले श्रद्धालु अब नहीं आ रहे हैं। जिला प्रशासन ने आदेश दिए हुए
हैं कि कोई भी श्रद्धालु मंदिर परिसर में न आए, लेकिन इसके बावजूद भी
श्रद्धालु मंदिर के प्रवेश द्वार के बाहर ही माता की स्तुति करते दिखाई
दे रहे हैं।
कोरोना वायरस के चलते मंदिरों के कपाट भी हैं बंद मंदिरों के आस-पास फूल वालों की दुकानों पर पसरा है सन्नाटा

Comment here