गुडग़ांव,
जिला बार एसोसिएशन द्वारा सोमवार को अदालत
परिसर स्थित सर शादीलाल हॉल में गुडग़ांव में कार्यरत 2 अधिवक्ताओं के
विधायक बनने पर उनके सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में
नवनिर्वाचित विधायक अधिवक्ता सुधीर सिंगला व अधिवक्ता सत्यप्रकाश जरावता
शामिल हुए। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मीर सिंह यादव व उनकी टीम ने गुडग़ांव
में कार्यरत रहे दोनों विधायकों का बड़ी ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के अधिवक्ता सदस्य भी बड़ी संख्या में शामिल
रहे। दोनों विधायकों के समक्ष अधिवक्ता सदस्यों की समस्याएं भी रखी गई,
जिनका समाधान कराने का उनसे आग्रह किया गया। विधायकों ने एसोसिएशन के
पदाधिकारियों व सदस्यों से कहा कि वे उन्हीं के सहयोग से विधायक बनें
उन्हें अधिवक्ताओं की समस्याओं का पूरी जानकारी है। जो भी उनसे बन पाएगा,
वह सदस्यों के कल्याण के लिए अवश्य ही लागू कराएंगे। दोनों विधायकों को
अपने बीच पाकर एसोसिएशन के सदस्य बड़े उत्साहित दिखाई दिए। विधायकों ने
सदस्यों से आग्रह भी किया कि उनकी जो जायज मांग होगी, उसको अवश्य पूरा
कराएंगे। वे निसंकोच होकर अपनी समस्याएं उनके समक्ष रख सकते हैं।
:443″:{“s

https://t.me/s/Top_BestCasino/173
https://t.me/officials_pokerdom/3189
https://t.me/s/iGaming_live/4871