NCRदेश

सरकार के भ्रष्टाचारमुक्त व पारदर्शी प्रशासन को अधिकारी ही लगा रहे हैं पलीता क्षेत्रवासियों ने जेई के खिलाफ उपायुक्त को दी शिकायत डरा-धमका कर करता है अवैध वसूली

गुडग़ांव, प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों को
भ्रष्टाचारमुक्त व पारदर्शी प्रशासन देने के लिए प्रयासरत है, लेकिन
सरकार के इस प्रयास को सरकारी अधिकारी ही पलीता लगाने में कोई कोर कसर
बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। इसी क्रम में बिजली निगम के कुछ अधिकारी
उपभोक्ताओं को विभिन्न तरीकों से डरा-धमका कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे
रहे हैं। अशोक विहार फेस 3 एक्सटेंशन के निवासियों ने वीरवार को उपायुक्त
को पत्र लिखकर इस क्षेत्र में कार्यरत बिजली निगम के मोहनलाल जेई की
शिकायत की है। क्षेत्र के पंकज वर्मा ने आरोप लगाए हैं कि मोहनलाल
क्षेत्रवासियों को बिजली कनेक्शन काटने की धमकी देकर अवैध वसूली में
संलिप्त है। इतना ही नहीं जिन घरों में मीटर नहीं लगे हैं, उनसे भी वसूली
कर बिजली की चोरी करवाकर राजकीय राजस्व को नुकसान पहुंचा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाए हैं कि वह एच ब्लॉक की गली नंबर 6 से नगर निगम द्वारा
बिजली के खंभे पर लगाई गई स्ट्रीट लाईट भी उतारकर ले गया। बिजली चोरी का
झूठा केस बनवाने की धमकी भी क्षेत्रवासियों को वह देता रहा है। उन्होंने
उपायुक्त से गुहार लगाई है कि मोहनलाल जेई के आचरण व क्रियाकलापों की
जांच कराई जाए और क्षेत्रवासियों को उससे मुक्ति दिलाई जाए। उसका अन्यत्र
स्थानांतरण किया जाए, ताकि वह जांच को प्रभावित न कर सके। क्षेत्रवासियों
ने इस पत्र की प्रतियां नगर निगम आयुक्त, पुलिस आयुक्त, दक्षित हरियाणा
बिजली वितरण निगम के हिसार स्थित प्रधान कार्यालय तथा बिजली निगम के एमजी
रोड स्थित एसई को आवश्यक कार्यवाही हेतू भेजी हैं। क्षेत्रवासियों का
कहना है कि यदि प्रशासन ने जेई के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की तो उन्हें
मजबूर होकर सडक़ों पर उतरना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की ही होगी।

Comment here