NCRदेशबिज़नेस

4 अरब उपभोक्ताओं को यूसी ब्राउजर ने उपलब्ध कराई क्रिकेट संबंधी जानकारी

गुडग़ांव, डिजिटल क्षेत्र में कार्यरत यूसी ब्राउजर ने
आईपीएल और आईसीसी वल्र्ड कप 2019 के दौरान उपभोक्ताओं को 4 अरब से अधिक
क्रिकेट संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई है, जिसका विश्लेषण अलीबाबा
इन्नोवेशन इनिशिएटिव बिजनेस समूह की यूसी वेब द्वारा किया गया है। संस्था
के प्रवक्ता का कहना है कि क्रिकेट वल्र्डकप में सर्वाधिक लोकप्रिय
खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी व लोकप्रिय मैच भारत बनाम न्यूजीलैंड
सेमीफाइनल रहा, जिसे करीब 12 लाख क्रिकेट प्रेमियों ने देखा। यूसी अकेला
ऐसा प्लेटफार्म है जिसने आधिकारिक तौर पर लाइसेंस धारक ऑडियो प्लेटफॉर्म
स्पोट्र्स फ्लैशेस के साथ साझीदारी की है और उपभोक्ताओं को फोन को बिना
अनलॉक किए लाइव कमेंटरी सुनने की सुविधा देता है। यह सुविधा अंग्रेजी,
हिंदी, तमिल, तेलुगू, मराठी, गुजराती, बांग्ला, कन्नड, मलयालम एवं पंजाबी
सहित 8 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराई गई थी। यूसी ब्राउजर ने क्विज
गेम, रैपिड फायर राउंड और डांस चैलेंज जैसी विभिन्न गतिविधियों में
हिस्सा लेने के लिए पूर्व यूसी मिस क्रिकेट विजेता साना सुल्तान खान और
एंजेल राय को भी आमंत्रित किया था।

Comment here