NCRअर्थव्यवस्थादेश

मामला न्यायाधीश की पत्नी व पुत्र की हत्या का आज मामले में होगी सुनवाई 3 गवाहों की कराई जाएंगी गवाहियां

गुडग़ांव, जिला अदालत में कार्यरत अतिरिक्त जिला एवं
सत्र न्यायाधीश कृष्णकांत की पत्नी व पुत्र की उनके ही सुरक्षाकर्मी
द्वारा गोली मारकर हत्या कर देने के मामले की सुनवाई आज मंगलवार को जिला
एवं सत्र न्यायाधीश आरके सौंधी की अदालत में होगी। उप जिला न्यायवादी
अनुराग हुड्डा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में आज 3 गवाहों की
गवाहियां कराई जाएंगी और बचाव पक्ष के अधिवक्ता गवाहों से जिरह भी
करेंगे। उन्होंने बताया कि ये वही गवाह हैं जिन्हें गत 4 जुलाई को गवाही
के लिए बुलाया गया था, लेकिन किन्हीं कारणों से वे नहीं आ सके थे। आज
उन्हें फिर से गवाही देने के लिए बुलाया गया है। गौरतलब है कि गत वर्ष 13
अक्टूबर को सैक्टर 49 स्थित आर्केडिया मार्किट में खरीददारी करने के लिए
जिला अदालत में कार्यरत तत्कालीन अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश
कृष्णकांत की पत्नी रितु व पुत्र धु्रव न्यायाधीश के सुरक्षाकर्मी महीपाल
के साथ कार में गए थे। जब वे खरीददारी कर वापिस आए तो सुरक्षाकर्मी
महिपाल उन्हें कार के पास नहीं मिला था। काफी देर बाद जब महिपाल आया तो
मां-बेटे ने नाराजगी जाहिर की थी। बताया जाता है कि तभी महिपाल ने अपनी
सर्विस रिवॉल्वर से दोनों के ऊपर गोलियां चला दी थी, जिससे वे गंभीर रुप
से घायल हो गए थे। रितु ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था, जबकि उपचार के
दौरान गंभीर रुप से घायल धु्रव की कई दिन बाद अस्पताल में मौत हो गई थी।

Comment here