गुडग़ांव, श्रमिकों की लंबित पड़ी मांगों को लेकर
औद्योगिक क्षेत्र बिनौला स्थित एसएटीएल एम्पलाई यूनियन द्वारा रविवार को
मिनी सचिवालय पर भूख हड़ताल कर धरना दिया, जिसमें यूनियन से जुड़े श्रमिक
बड़ी संख्या में शामिल हुए। धरने पर बैठे श्रमिकों को संबोधित करते हुए
श्रमिक संगठन एटक के राज्य महासचिव बेचूगिरि, जिला महासचिव अनिल पंवार व
इंटक के अमित यादव ने कहा कि प्रबंधन श्रम कानूनों का उल्लंघन करते हुए
श्रमिक विरोधी कार्य कर रही है। इससे स्पष्ट हो जाता है कि प्रबंधन
श्रमिक यूनियन को खत्म करना चाहती है, जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं
किया जाएगा। प्रबंधन जानबूझकर श्रमिक अशांति पैदा कर औद्योगिक क्षेत्र का
वातावरण दूषित करने पर आमादा है। श्रमिक नेताओं ने घोषणा की कि इन
श्रमिकों की मांगों का निपटारा करने के लिए शीघ्र ही आंदोलन छेड़ा जाएगा।
आगामी 16 जुलाई को कमला नेहरु पार्क में एकत्रित होकर आंदोलन की रणनीति
बनाई जाएगी और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया जाएगा। श्रमिकों को
श्रमिक नेताओं कुलदीप जांघू, सतीश धानिया, अजय कुमार, संदीप, बलवीर
कंबोज, शिवकुमार, राज बहादुर, मुकेश यादव, संजय चौरसिया, राजू चौहान,
बंटी कुमार, सूबे सिंह, दिलसिंगार, सुभाष मलिक आदि ने भी संबोधित किया।
धरने पर बैठे श्रमिक अपनी मांगों को लेकर जबरदस्त नारेबाजी कर रहे थे।
Comment here