गुडग़ांव, धार्मिक संस्था डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों
द्वारा रविवार को साऊथ सिटी स्थित संस्था के नाम चर्चा घर में मासिक नाम
चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में जिले के
विभिन्न क्षेत्रों से साध-संगत शामिल हुई। संस्था की सेवादार निर्मला
देवी व राजेश धवन ने कहा कि संस्था के प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम द्वारा
मानवता की भलाई के लिए शुरु किए गए 134 कार्यों को संस्था से जुड़े
अनुयायी क्रियान्वित करने में किसी भी तरह से पीछे नहीं हैं। गर्मी का
मौसम चल रहा है, ऐसे में पशु-पक्षियों को दाना चोगा व जल की बहुत
आवश्यकता है। आयोजन में शामिल महिला-पुरुषों से आग्रह किया गया कि वे
मिट्टी के बर्तन में दाना-पानी अवश्य रखें, ताकि पक्षी अपनी प्यास भी
बुझा सकें। अनुयायियों ने हाथ उठाकर शपथ ली कि वे मानवता की भलाई के
कार्यों को और अधिक तेजी से क्रियान्वित करने में संस्था को पूरा सहयोग
देंगे। कार्यक्रम में अपने गुरु के प्रति संगत की अटल आस्था दिखाई दी। इस
आयोजन में हर उम्र के महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हुए। संस्था प्रमुख
समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने का संदेश देते रहे हैं। कार्यक्रम
में पहुंचे साध-संगत को पक्षियों के लिए मिट्टी के बर्तन भी वितरित किए
गए। सभी से संगठित रहने का आग्रह भी संस्था के सेवादारों द्वारा किया
गया। प्रसाद वितरित व भण्डारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या
में अनुयायियों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन को सफल बनाने में श्याम
सुंदर इंसा, आशीष इंसा, राजेंद्र सिरोही, अनिल, शुभराम सैनी, चांदकिशोर,
इंद्रसिंह मेहरा, मुकेश, प्रदीप गाबा आदि का सहयोग रहा।
Comment here