गुडग़ांव, असंगठित मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा और
स्वास्थ्य के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण और श्रम विभाग प्रयासरत
है। इनके कल्याण के लिए प्रदेश सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की
हुई हैं और ये मजदूर इनका लाभ भी उठा रहे हैं। उक्त बात जिला विधिक
सेवाएं प्राधिकरण के सचिव व मुख्य दण्डाधिकारी नरेंद्र सिंह ने मंगलवार
को भूतेश्वर मंदिर चौक पर वेलफेयर मजदूर बोर्ड द्वारा आयोजित मजदूरों के
पंजीकरण एवं कार्ड वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में कही।
उन्होंने कहा कि असंगठित मजदूर चाहे वह दिहाड़ीदार ही क्यों न हो, उनके
कल्याण के लिए कल्याण बोर्ड कृत संकल्प है। जानकारी के अभाव में ये मजदूर
सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते। उन्हें जागरुक करने
की जरुरत है और प्राधिकरण यह कार्य बखूवी कर रहा है। इन कल्याणकारी
योजनाओं को ऑनलाईन भी किया हुआ है। श्रम विभाग के उपनिदेशक अशोक नैन ने
मजदूरों से आग्रह किया कि जिन मजदूरों का पंजीकरण नहीं हुआ है, वे अपना
पंजीकरण करा लें, ताकि उन्हें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
मजदूरों को इन योजनाओं की जानकारी भी दी गई। मजदूरों को पंजीकरण कार्ड भी
वितरित किए गए। इस आयोजन में इंडस्ट्रियल डवलपमेन्ट एसोसिएशन के
उपाध्यक्ष केके गांधी, लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन के संयोजक आरएल शर्मा,
स्वंयसेवी संस्था फरिश्ते गु्रप के कुलभूषण भारद्वाज, डा. अंजूरावत नेगी,
डा. सुजान सिंह व पैनल अधिवक्ता भी मौजूद रहे।
Comment here