गुडग़ांव, योगिनी एकादशी के अवसर पर क्षेत्र के
समाजसेवियों द्वारा विजय पार्क क्षेत्र में शनिवार को छबील लगाकर राह
चलते राहगीरों को शीतल मीठा शरबत पिलाकर उनका गला तर कराया। वाहनों में
सफर कर रहे यात्रियों को रोक-रोक कर शैलेष गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, संजय
धींगड़ा, दलीप लूथरा, पीडी पाहूजा, दिनेश बजाज, जगदीश धींगड़ा, हरीश
हसीजा आदि ने शीतल जल पिलाया, जिससे तपती धूप से लोगों ने राहत महसूस की।
उनका कहना है कि गर्मी के मौसम में शीतल जल उपलब्ध कराना एक पुण्य का
कार्य है अन्य संस्थाओं को भी इस प्रकार की सेवाएं शुरू करनी चाहिए ताकि
गर्मी के मौसम में लोगों को तपती गर्मी में शीतल जल मिल सके और वह गर्मी
से राहत पा सके। शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इंद्रदेव को प्रसन्न करने
के लिए शीतल जल की छबीलें व विशाल भण्डारों का आयोजन समाजसेवियों व
धार्मिक संस्थाओं द्वारा कराया जा रहा है, ताकि बारिश हो सके और इस तपती
धूप से लोगों को थोड़ी राहत मिल सके।
योगिनी एकादशी पर किया शीतल मीठे जल का वितरण


https://t.me/s/flagman_official_registration
https://t.me/s/RejtingTopKazino