NCRअध्यात्मदेश

द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर रिलीज होगी 21 को

गुडग़ांव, ऑस्कर विजेता अभिनेत्री बेरेनिस बेजो की फिल्म द
एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर आगामी 21 जून को देश के विभिन्न
प्रदेशों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्माण हिंदी के अलावा
अन्य भाषाओं में भी किया गया है। फिल्म निर्माता अदिति आनंद का कहना है
कि इस फिल्म में कोलावेरी डी और रांझणा फेम व राष्ट्रीय पुरुस्कार विजेता
धनुष ने भी अभिनय किया है। इस फिल्म से उन्होंने अपने हॉलीवुड कैरियर की
शुरुआत की है। फिल्म का ट्रेलर व संगीत भी प्रशंसकों द्वारा सराहया जा
रहा है। इस फिल्म में अमित त्रिवेदी, विशाल ददलानी व बेनी दयाल ने संगीत
दिया है। फिल्म में धनुष और बेरेनिस की केमिस्ट्री भी फिल्म देखने वालों
को पसंद आएगी। फिल्म का फिल्मांकन मुंबई सहित विश्व के कई देशों पेरिस,
लंदन, बार्सिलोना, लीबिया आदि में किया गया है। बेरेनिस व धनुष का नृत्य
भी फिल्म में चार-चांद लगाएगा।

Comment here