NCRSportsअध्यात्मदेश

हादसे का शिकार हुए बच्चों को दी श्रद्धांजलि

गुडग़ांव, सामाजिक संस्था फरिश्ते गु्रप समाज कल्याण के
क्षेत्र में विभिन्न सेवाएं दे रही है। संस्था जहां दुष्कर्म पीडि़ताओं
को अदालत से निशुल्क न्याय दिलाने में प्रयासरत है, वहीं 5 रुपए मात्र
में भोजन भी उपलब्ध करा रही है। संस्था द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों
में प्रशिक्षित योगाचार्यों द्वारा योगाभ्यास भी कराया जा रहा है। संस्था
के चेयरमैन पंकज वर्मा, सचिव डा. अंजूरावत नेगी व पंकज गुप्ता ने बताया
कि जवाहर नगर क्षेत्र में भी योगाभ्यास कई माह से कराया जा रहा है,
जिसमें क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में शामिल होकर स्वस्थ रहने के गुर सीख
रहे हैं। शनिवार को हुए योगाभ्यास कार्यक्रम में क्षेत्रवासी बड़ी संख्या
में शामिल हुए और उन्हें योगाभ्यास कराया गया। पंकज गुप्ता का कहना है कि
गुजरात के सूरत की 4 मंजिला इमारत में लगी आग से ट्यूशन पढऩे वाले 18
बच्चों की मौंत पर संवेदना प्रकट की गई और 2 मिनट का मौन रखकर
श्रद्धांजलि दी गई और बच्चों के परिजनों को यह दुख सहने की प्रार्थना
ईश्वर से की गई। संस्था ने मांग की कि इस प्रकार की व्यवस्था की जानी
चाहिए कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति न हो। श्रद्धांजलि
देने वालों में संस्था के नरोत्तम वत्स, अमित शर्मा, वंदना सिंगला आदि
शामिल रहे। गौरतलब है कि गत दिवस गुजरात के सूरत शहर की एक 4 मंजिला
इमारत में भीषण आग लग गई थी। इमारत में चलने वाली ट्यूशन क्लासेज में
पढऩे आने वाले 18 बच्चों की दर्दनाक मौंत हो गई थी। आग लगने का कारण
शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

Comment here