NCRअध्यात्मदेशराज्य

सत्यम उपाध्याय की एलबम का गाना मेरा खुदा हुआ लॉन्च

गुडग़ांव, 5 मई (निस): यंगेस्ट प्रोफेशनल सिंगर सत्यम उपाध्याय की एलबम
मेरा खुदा का गाना रविवार को भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव पर दिल्ली रोड
स्थित राजपूत वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में लॉन्च किया गया। संस्था के
प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री राव नरवीर सिंह,
राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, प्रदेश की डेयरी विकास प्रसंघ के चेयरमैन जीएल
शर्मा, प्रेम जी गोयल, प्रो. डीपी भारद्वाज, कुलदीप वशिष्ठ, योगेश कौशिक
की उपस्थिति में गाना लॉन्च किया गया। सत्यम को यूएसए बेस गोल्डन बुक ऑफ
वल्र्ड रिकॉर्ड, असिस्ट वल्र्ड रिकॉर्ड, वल्र्ड रिकॉर्ड इंडिया, चिल्ड्रन
रिकॉर्ड ऑफ इंडिया द्वारा यंगेस्ट प्रोफेशनल सिंगर ऑफ द वल्र्ड के खिताब
से नवाजा गया है। उन्हें राजीव गांधी एक्सीलेंस अवार्ड 2016, इंडिया
अचीवमेंट अवार्ड 2017 व भारत गौरव रत्न अवार्ड 2018 आदि कई सम्मानों से
नवाजा जा चुका है। सत्यम राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रदेशों गुजरात,
उड़ीसा, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान, उत्तरप्रदेश में भी अपना प्रदर्शन कर
चुका है। सत्यम का कहना है कि यह उनकी पहली एलबम है, जिसमें 9 गाने हैं,
जिसका दूसरा गाना मेरा खुदा है जिसे लॉन्च किया गया है। आयोजन में शामिल
अतिथियों ने सत्यम के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की
कामना भी की और उनको यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।

Comment here