गुडग़ांव, 3 मई (अशोक): पेंट निर्माता निप्पॉन ने व्यवसायिक वाहनों की
पेंटिंग के लिए अत्याधुनिक तकनीक वेट ऑन वेट (डब्ल्यूओडब्ल्यू) के
इस्तेमाल करने की शुरुआत की है। इस तकनीक से कार्य के समय, ऊर्जा व खर्चे
आदि में कमी आएगी, जिसका सीधा लाभ उपभोक्ता उठा सकेंगे। संस्था के
अध्यक्ष शरद मल्होत्रा का कहना है कि निप्पॉन ने वर्ष 2021 तक देश में
व्यवसायिक वाहनों को पेंट आदि की सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है।
भारतीय व्यवसायिक वाहन उद्योग की ओर संस्था की नजर है। संस्था का
उद्देश्य व्यवसायिक वाहनों के लिए अत्याधुनिक उच्च उत्पादकता वाले संसाधन
विकसित कर उन्हें उपलब्ध कराना है। संस्था के तकनीकी प्रबंधक लेविस टेलर
का कहना है कि डब्ल्यूओडब्ल्यू टेक्नोलॉजी वाला समाधान सैंडिंग एवं
बेकिंग प्रक्रियाओं को अधिकतम कार्य की क्षमता में 50 प्रतिशत तक सुधार
लाता है, जिससे लागत में 20 प्रतिशत तक की कमी लाई जा सकती है।
Comment here