गुडग़ांव, 1 मई (अशोक): बिजली निगम द्वारा कर्मचारियों को कार्य स्थल पर
सुरक्षात्मक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि बिजली की लाइनों पर काम करते
समय वे किसी दुर्घटना का शिकार न हो सकें। पहले कर्मचारियों को बिजली का
फॉल्ट आदि ठीक करने के लिए बिना उपकरणों की सहायता से बिजली के खंभों पर
चढऩा पड़ता था, जिससे कर्मचारी दुर्घटना का शिकार भी हो जाते थे। कुछ ऐसी
घटनाएं भी पिछले 2 दशक में घटित हुई हैं, जिनमें बिजलीकर्मी खंभे पर
कार्य करते हुए दुर्घटना का शिकार हो गए थे और उन्हें अपनी जान से भी हाथ
धोना पड़ा था तथा कुछ कर्मी तो सदैव के लिए ही निशक्त हो गए थे। बिजली
कर्मचारी यूनियन सुरक्षात्मक उपकरण कर्मचारियों को उपलब्ध कराने की मांग
करती आ रही थी। अब निगम ने सभी क्षेत्रों में प्लास्टिक कोटिड सीढिय़ां
उपलब्ध कराई हैं। सीढ़ी पर चढ़ कर कार्य करने वाले कर्मी को सेफ्टी बेल्ट
व हेलमेट भी उपलब्ध कराए हैं। बिजली के खंभे पर चढऩे से पूर्व निगम के
वरिष्ठ कर्मचारी सीढ़ी व सेफ्टी बेल्ट आदि की पूरी जांच करते हैं, ताकि
बिजली ठीक करने वाले कर्मी को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। सैक्टर 4
क्षेत्र में बुधवार को पूरे सुरक्षात्मक उपकरणों के साथ बिजली के खंभे पर
फॉल्ट ठीक करने के लिए चढ़े कर्मी का कहना था कि बिजली निगम ने सभी
आवश्यक सुरक्षात्मक उपकरण उपलब्ध कराए हैं। कर्मियों की भी जिम्मेदारी बन
जाती है कि सुरक्षात्मक उपकरणों का इस्तेमाल अवश्य करें, ताकि संभावित
दुर्घटना को टाला जा सके। उधर निगम के अधिकारियों का भी कहना है कि
सुरक्षात्मक उपकरणों की नियमित रुप से जांच भी की जाती है और यह ध्यान
रखा जाता है कि कर्मी बिजली का फॉल्ट ठीक करते समय सभी सुरक्षात्मक
उपकरणों का इस्तेमाल करे।
Comment here