गुडग़ांव, 24 अप्रैल (अशोक): छात्रों की हौंसलाअफजाई करने के लिए सैक्टर
37 स्थित लार्ड जीसस प्रीपरेटरी स्कूल प्रबंधन द्वारा पारितोषिक
कार्यक्रम का मंगलवार को आयोजन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा
शर्मा ने बताया कि गत शैक्षणिक सत्र में जिन छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ठ
प्रदर्शन किया है, उनकी हौंसलाअफजाई करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया
गया, जिसमें करीब एक दर्जन छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया।
उन्होंने बताया कि छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ सुसंस्कार की शिक्षा भी
दी जाती है, ताकि वे भविष्य में देश के अच्छे नागरिक बन सकें। खेल-कूद
प्रतियोगिताओं का आयोजन भी समय-समय पर किया जाता है, जिसमें छात्र
बढ़-चढक़र भाग लेते हैं। जो बच्चे इन प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन
करते हैं, उन्हें पुरुस्कृत भी किया जाता है। पुरुस्कार पाकर छात्र बड़े
ही उत्साहित दिखाई दिए। स्कूल प्रभारी प्रियंका भारद्वाज का कहना है कि
स्कूल प्रबंधन के स्पष्ट आदेश हैं कि बच्चों के सर्वांगीण विकास पर पूरा
ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे।
Comment here