बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट्स गौहर खान और पायल रोहतगी के बीच ठन गई है. दोनों की ट्विटर वॉर चर्चा में है. ये सारा विवाद तब शुरू हुआ जब पायल ने धारा 370 को लेकर ट्वीट किया. पायल का कहना था कि अगर धारा 370 को नहीं हटाया जाता है तो कश्मीरी मुस्लिमों को कश्मीर से निष्कासित किया जाना चाहिए.
पायल के इसी ट्वीट का गौहर ने करारा जवाब दिया. जिसके बाद पायल ने गौहर को मुस्लिम आंटी कहा और पूरे विवाद में गौहर-कुशाल टंडन के अफेयर को घसीटा. सबसे पहले पायल रोहतगी ने ट्वीट कर लिखा- ”अगर धारा 370 नहीं हट सकती तो कश्मीरी मुस्लिमों को कहो कि वे कश्मीर खाली करें. केंद्र सरकार को कश्मीर को डिफेंस एरिया बनाना चाहिए.”
“कश्मीरी भारत के दूसरे राज्यों में रहना शुरू करें. कश्मीर हमेशा भारत का हिस्सा रहेगा चाहे वहां कश्मीरी रहे या ना रहे. तुम लोगों ने पंडितों को कश्मीर से बाहर धकेला था, अब मुस्लिमों को निकालो.”
पायल के इस ट्वीट का गौहर खान ने करारा जवाब दिया. गौहर ने लिखा- ”हाहाहाहा वो शख्य ये बात कर रहा है जिसकी बिल्डिंग में 90% मुस्लिम रहते हैं. एक ऐसे इलाके में जहां कोली, क्रिश्चियन, मुस्लिम जनसंख्या के बीच शांति है. मुझे गर्व है कि कम से कम तुम्हारी बिल्डिंग में रहने वाले मुस्लिम तुम जैसी कट्टर इंसान को बर्दाश्त कर रहे हैं.”
गौहर खान का ये जवाब पायल रोहतगी को नागवार गुजरा. तब जाकर पायल ने कुशाल टंडन संग गौहर के रिश्ते को खसीटते हुए लिखा- ”मुस्लिम आंटी जिसने एक रियलिटी शो जीतने के लिए फेमिनिस्ट कार्ड खेला, जोकि एक हिंदू लड़के के साथ असफल रिलेशनशिप में रही. उसे मेरी बिल्डिंग की जनसंख्या के बारे में पता है. तब तो आपको पता होना चाहिए कि ये मेरा फ्लैट है. तुम हिजाब में वर्कआउट करती हो? क्योंकि मेरी बिल्डिंग की मुस्लिम महिलाएं ऐसा ही करती हैं.”
दूसरे ट्वीट में पायल ने लिखा- ”इन्होंने बिग बॉस 7 के अपने हिंदू बॉयफ्रेंड का धर्म बदलवाने की कोशिश की थी. बाद में विक्टिम कार्ड खेला. ये टॉलरेंस और इज्जत की बात करती हैं. सच ये है ये जिहादी हर किसी का प्यार/जबरन धर्म परिवर्तन कराना चाहते हैं. कश्मीरी मुस्लिमों को कश्मीर छोड़ देना चाहिए. कश्मीर उनकी प्रॉपर्टी नहीं है.”
पायल के इन ट्वीट्स का गौहर खान ने जवाब देते हुए लिखा- ”तुम्हारे जवाब ने सब कुछ कह दिया. तुम्हारे अंदर कितना जहर है. बस इसलिए कि तुम्हारा अपना फ्लैट है, इसका ये मतलब नहीं कि भारत के नागरिकों को बाहर फेंक दिया जाए क्योंकि तुम ऐसा चाहती हो. जहर फैलाना बंद करो. मुझे उन महिलाओं पर गर्व है जो अपने हिसाब से रहना पसंद करती हैं.”
Comment here