YouTube पर नंबर-1 चैनल बनने की जंग पिछले कुछ महीनों से काफी तेज थी. आखिरकार PewDiePie को पीछे छोड़ कर YouTube पर भारतीय म्यूजिक कंपनी T-Series नंबर-1 बन गई है. हाल के कुछ हफ्तों में हर दिन नंबर-1 और नंबर-1 पर ये दोनों चैनल बदलते रहे. कुछ हजार सब्सक्राइबर का फर्क रहा, लेकिन अब इन दोनों चैनल में ठीक-ठाक फर्क आ गया है.
रिपोर्ट लिखे जाने तक YouTube पर T Series के 91,801,639 सब्सक्राइबर हैं, जबकि PewDiePie यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर की संख्या 91,722,957 है. अब इन दोनों के बीच लगभग 78 हजार सब्सक्राइबर का फर्क है. आपको बता दें कि PewDiePie स्विडन का एक YouTube चैनल है जिसे फेलिक्स नाम के एक शख्स चलाते हैं.
PewDiePie लगातार कुछ सालों से YouTube का नंबर-1 चैनल बना हुआ था. सोशल मीडिया पर लगातार इन दोनों के फैंस एक दूसरे के लिए प्रचार करते रहे. यहां तक स्विडन में इस शख्स के समर्थन में जगह जगह पर पोस्टर्स भी लगाए गए, मर्चेंडाइज बेचे गए. कुछ हैकर्स ने प्रिटर्स हैक करके लोगों से ये चैनल सब्सक्राइब करने की अपील की है.
कुछ इसी तरह भारत में भी लोग लगातार सोशल मीडिया पर T Seires सब्सक्राइब करने को अपील करते रहे. यूट्यूब पर कई लोग सिर्फ इन दोनों चैनल्स का रियल टाइम सब्सक्राइबर दिखाते हैं, कुछ डेडिकेटेड वेबसाइट बना कर भी इन दोनों यूट्यूब चैनल के रियल टाइम सब्सक्राइबर के बारे में बताते हैं.
वीडियो व्यूज के मामले में हालांकि भारतीय म्यूजिक कंपनी T-Series ने इस PewDiePie चैनल को पहले ही पीछे छोड़ दिया था. कुछ समय पहले तक T Series के वीडियोज के व्यूज 53 बिलियन से ज्यादा थे, जबकि PewDiePie के वीडियोज के व्यूज 19 बिलियन थे.
गौरतलब है कि PewDiePie ने शुरुआत में गेमिंग वीडियोज अपलोड करने शुरू किए थे. फिलहाल वो अलग अलग कैटिगरी के वीडियोज बनाते हैं और यूट्यूब पर इन्हें लोग खूब पसंद करते हैं.
Comment here