NCRNewsTechnologyUncategorizedअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

85 हजार रुपए का भारी-भरकम बिल देखकर कालोनियों वासियों के पैरों के नीचे से खिसकी जमीन

गुरुग्राम।कृष्णा नगर वासियों को नगर निगम द्वारा 85 हजार का बिल पानी का बिल भेजा गया है। बिल को देखकर उनके पैरों के तले से धरती ही खिसक गई। कालोनीवासियों का कहना है कि आज से पूर्व कभी भी पानी का इतना भारी भरकम बिल नहीं आया। क्षेत्रवासियों ने एकत्रित होकर उपायुक्त को ज्ञापन देकर मांग की है कि इस भारी भरकम पानी के बिल को तुरंत ठीक कराया जाए, ताकि कालोनीवासियों को मानसिक परेशानी से जूझना न पड़े। क्षेत्रवासी अनिल पंवार, शिव कुमार यादव, नीलम पंवार का कहना है कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे अगले सप्ताह निगमायुक्त से पानी का बिल ठीक कराने का प्रयास करेंगे। ज्ञापन देने वालों में प्रेमराज, शिव कुमार यादव, सरिता यादव, राजू कुमार, राम नरेश, सरिता देवी, उमेश, अशोक, रंजीत कुमार,अनिल पवार एडवोकेट,रामफल,प्रभु कुमार,अजय कुमार आदि काफी सख्या में कालोनी वासि शामिल रहे