गुरुग्राम। कोरोना महामारी के दूसरे चरण से विभिन्न
प्रदेशों के लोगों को राहत मिलनी शुरु हो गई है। हरियाणा प्रदेश में भी
जहां गुडग़ांव में सबसे अधिक मामले कोरोना संक्रमित के आते थे, अब उनकी
संख्या 2 दर्जन से भी कम रह गई है। हालांकि प्रदेश के अन्य जिलों हिसार,
करनाल, यमुनानगर व पलवल आदि में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहले की
अपेक्षा कम अवश्य हुई है, लेकिन इन जिलों मे गुडग़ांव से अधिक है। यदि
सबकुछ मिलाकर देखा जाए तो हरियाणा प्रदेश कोरोना को मात देने की स्थिति
में पहुंच चुका है। कोरोना संक्रमण से मुकाबला कर स्वस्थ होने वालों की
संख्या में भी दिन-प्रतिदिन वृद्धि देखने को मिल रही है। जो लोग कोरोना
संक्रमित हैं भी उनमें से अधिकांश का उपचार घरों में ही चल रहा है। यह सब
प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के सतत प्रयासों से ही
संभव हो पाया है। प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने
के बावजूद भी जनहित में 7वें लॉकडाउन की घोषणा की हुई है। प्रदेश सरकार
ने साथ ही साथ अनलॉक 3 में काफी सार्वजनिक सेवाओं को आम लोगों के लिए
खोलने की अनुमति कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने
की शर्तों के साथ अनुमति भी दे दी है। अब शहर के सभी बाजार व दुकानें
प्रात: 9 बजे से सायं 8 बजे तक खोलने की अनुमति अनलॉक 3 में दी गई है।
प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन ने दुकानदारों को सचेत कर दिया है कि कोरोना
से प्रभावित हुई आर्थिक स्थिति को देखते हुए ही दुकानों के खुलने व बंद
होने का समय बढ़ाया गया है। दुकानों के खोलने के सम-विषम नियम भी हटा दिए
गए हैं। यदि उन्होंने नियमों को तोडऩे का प्रयास किया तो प्रशासन उनसे
सख्ती से निपटेगा। जहां उनके चालान काटे जा सकते हैं, वहीं उनकी दुकान को
भी बंद कराया जा सकता है। प्रशासन ने दुकानदारों से आग्रह किया है कि वे
स्वयं भी फेस मास्क का इस्तेमाल करें और उनकी दुकानों पर आने वाले
ग्राहकों को भी फेस मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें और सामाजिक दूरी का पालन कराने में जिला प्रशासन को सहयोग करें। बार संचालक अभी भी मांग कर रहे हैं कि रात्रि के एक बजे तक बार खुलने के समय की अनुमति मिलनी चाहिए। वे लाखों रुपए की फीस देकर भी काम नहीं कर पा रहे हैं।
Comment here