Uncategorized

65 वरिष्ठ नागरिकों ने कराई स्वास्थ्य की निशुल्क जांच

गुडग़ांव, सैक्टर 3, 5 व 6 की आरडब्ल्यूए ने वीरवार को
सैक्टर 5 स्थित सामुदायिक केंद्र में वरिष्ठ नागरिकों के लिए मेदांता
अस्पताल के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया, जिसमें
65 वरिष्ठ नागरिकों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। आरडब्ल्यूए के
अध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ का कहना है कि करीब 2 माह के लॉकडाउन के दौरान सभी
वरिष्ठ नागरिक अपने घरों में रहकर ही कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए
प्रयासरत हैं। वे लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों से बाहर नहीं निकले
थे। ऐसे में कहीं उन्हें किसी प्रकार की समस्या न हो गई हो, इसी को ध्यान
में रखते हुए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आए
वरिष्ठ नागरिकों के शुगर, बीपी, ईसीजी, एक्सरे आदि की जांच कराई गई।
चिकित्सक सुमन नैयर व डा. मनोज ने वरिष्ठ नागरिकों से आग्रह किया कि वे
हल्का-फुल्का व्यायाम भी करते रहें और समय पर अपनी दवाईयां भी लेते रहें
तथा अपने अनुभवों का लाभ अन्य लोगों को भी दें तभी कोरोना वायरस से
छुटकारा पाया जा सकता है। जांच शिविर में सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा
गया।

Comment here