NCR

कारोबारियों के लिए 5जी अवसरों की पैदा करेगा एक नई लहर, देश बन सकेगा आत्मनिर्भर : अंकु जैन

गुडग़ांव- केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) व डिजिटल क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में प्रयासरत है। 5जी पर पिछले काफी समय से काम चल रहा है, जिसे शनिवार से लॉन्च कर दिया गया है। यह सब प्रधानमंत्री के प्रयासों का ही परिणाम है। यह कहना है आईटी क्षेत्र में कार्यरत मीडियाटेक इंडिया के प्रबंध निदेशक अंकु जैन का। उनका कहना है कि 5जी कारोबारियों के लिए अवसरों की एक नई लहर पैदा करेगा, जिससे देश के लिए वृद्धि का अगला चरण शुरु होगा। 5जी तकनीक महज निर्बाध कनेक्टिविटी और तेज स्पीड ही नहीं, बल्कि कारोबार और उद्योग जगत में क्रांति लाने का काम भी करेगी।

5 जी डिजिटल इंडिया पहल के लिए एक प्रमुख कारक होगा और एआई, क्लाउड, आईओटी एवं अन्य प्रौद्योगिकियों का उपयोग कर भारत में डिजाइन के अवसरों को बढ़ाएगा। 5जी के लांच होने से डिजिटल परिवर्तन की गति में तेजी आएगी। उनका कहना है कि प्रतिष्ठान भी इसका एक हिस्सा बना है। इससे देश आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होगा। टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल के सीईओ अरविंद बाली तथा टेक महिंद्रा के अध्यक्ष व सीईओ मनीष व्यास का कहना है कि इस सबके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जितनी सराहना की जाए, वह कम ही है। उन्होंने इसके लिए प्रतिष्ठानों को प्रोत्साहित भी किया था।

Comment here