गुरुग्राम प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के
प्रकोप से प्रदेशवासियों को बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने कुछ रियायतों
के साथ 5वें चरण का लॉकडाउन घोषित किया हुआ है। 5वें चरण के लॉकडाउन के
चौथे दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हालात सामान्य ही दिखाई देने शुरु
हो गए हैं। जहां शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रात: 9 बजे से सायं 3
बजे तक दुकानें बाजारों में खुली हैं, वहीं बड़ी संख्या में खरीददार भी
अपनी आवश्यकताओं का सामान खरीदने के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं।
बाजारों में आने वाले ग्राहक फेस मास्क तो अवश्य लगाते हैं, लेकिन वे
सामाजिक दूरी का किसी भी तरह से पालन नहीं कर रहे हैं। जबकि जिला प्रशासन
लोगों से आग्रह करता आ रहा है कि वे कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी
का पालन अवश्य करें, लेकिन ऐसे लापरवाह लोगों पर प्रशासन के आदेश का कोई
असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की
सूझ-बूझ से ही जिले में कोरोना को नियंत्रित किया जा सका है। अब गुडग़ांव
जिले में प्रदेश के अन्य कई जिलों की अपेक्षा प्रतिदिन कम ही कोरोना
संक्रमित आ रहे हैं। कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या 80-85 के आस-पास
ही दिखाई दे रही है और कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या में
दिन-प्रतिदिन वृद्धि ही होती जा रही है। कोरोना संक्रमितों की कम होती
संख्या का मुख्य कारण लॉकडाउन का पालन करना बताया जा रहा है। लॉकडाउन के
कारण ही बढ़ते कोरोना की चैन टूटी है। उधर मौसमी बीमारियों को लेकर भी
स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग है। अभी तक जिले में मलेरिया का कोई
रोगी नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने मलेरिया के प्रति लोगों को काफी
जागरुक किया हुआ है कि वे अपने घरों के आस-पास जहां सफाई रखें, वहीं पूरी
बाजू के कपड़े पहनें।
Comment here