NCR

4 दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव एयरो का हुआ आयोजन


गुडग़ांव। छात्रों को आधुनिक शिक्षा देने के क्षेत्र में कार्यरत महिंद्रा यूनिवर्सिटी ने 4 दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव एयरो का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न संकायों के छात्रों ने बढ़-चढकर भाग लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते रहे हैं। यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने बताया कि खेल उत्सव में 43 विश्वविद्यालयों की 119 टीमों ने भाग लिया। खिलाडिय़ों ने टीम भावना और दृढ़ संकल्प के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खेल उत्सव में फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल और थ्रोबॉल जैसे टीम वाले खेल और बैडमिंटन, स्नूकर, टेबल टेनिस, पावरलिफ्टिंग एवं शतरंज जैसे व्यक्तिगत खेल आयोजित किए गए। ई-स्पोट्र्स और मोबाइल गेमिंग का भी आयोजन किया गया।

टीम में शामिल खिलाडिय़ों का उत्साह देखते ही बना और खेल प्रेमी उनका उत्साह भी बढ़ाते रहे। बड़ी संख्या में खेल प्रेमी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। यूनिवर्सिटी प्रबंधन का कहना है कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराकर उन्हें देश में भी नहीं अपितु विश्व में भी भारत का परचम फहराने के लिए प्रयासरत है। प्रबंधन छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध करा रही है, ताकि वे शिक्षा ग्रहण कर अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भन बन सकें और अन्य शिक्षित युवाओं को भी अपने यहां रोजगार दे सकें।

Comment here