गुडग़ांव, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शहर के विभिन्न
क्षेत्रों में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया और विभिन्न संस्थाओं
व प्रकृति प्रेमियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण को संतुलित रखने का संदेश
भी दिया। इसी क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता व शीतला मंडल के पूर्व
अध्यक्ष सीताराम सिंघल ने अपने सहयोगियों के सहयोग से पौधारोपण किया।
उन्होंने कहा कि पिछले 4-5 साल में उन्होंने अपने सहयोगियों के सहयोग से
नीम, जामुन, आम, गुलमोहर, गुडहल व छायादार पौधे लगाए थे, जो अब इतने बड़े
हो गए हैं कि वे फल और छाया देने के योग्य हो गए हैं। उन्होंने लोगों से
आग्रह किया कि बारिश का मौसम शुरु होने जा रहा है। बल्कि कुछ क्षेत्रों
में तो बारिश भी हो चुकी है। ऐसे में सभी को पौधारोपण करना चाहिए और
रोपित किए गए पौधों की देखभाल भी करनी चाहिए, ताकि बड़े होकर ये वटवृक्ष
का रुप धारण कर सकें।
Comment here