NCRTechnologyअर्थव्यवस्थादेशराज्य

4 दिवसीय टेंट डेकोरेशन एग्जिविशन का आयोजन एक अगस्त से

गुडग़ांव, टेंट कारोबारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली ऑल
इंडिया टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव सतपाल
गुंबर व राष्ट्रीय प्रवक्ता दलीप लूथरा ने बताया कि आगामी एक अगस्त से 4
दिवसीय टेंट, डेकोरेशन व कैटरिंग एग्जिविशन का आयोजन राजधानी दिल्ली
स्थित राजौरी गार्डन के बैंकट हॉल में किया जाएगा, जिसमें एनसीआर सहित
देश के अन्य प्रदेशों से भी टेंट कारोबारी शामिल होंगे। उन्होंने बताया
कि इस आयोजन में विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति के साथ-साथ खाद्य,
साज-सज्जा, मंडप, टेंट सज्जा, जर्मन हैंगर, जनरेटर, डीजे, लाइटिंग,
क्रॉकरी, आर्टिफिशियल फ्लॉवर्स, साउंड सिस्टम आदि का प्रदर्शन किया
जाएगा। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन सदस्यों को कारोबार के प्रति जागरुक
करने के लिए देश के विभिन्न प्रदेशों में इस प्रकार के आयोजन करती आ रही
है। समय-समय पर टेंट कारोबारियों की समस्याओं को प्रशासन व सरकार के
समक्ष भी उठाती रही है। आयोजन की तैयारियों में संस्था के सदस्य संपर्क
अभियान में जुटे हुए हैं।

Comment here