गुरुग्राम। गुरुग्राम के सूर्य विहार निवासी मयंक नरवाल ने केरल स्थित भारतीय नौसैनिक अकादमी, एझिमाला में 4 वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त होने के बाद नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बनकर अपने परिवार व जिले का नाम रोशन किया है। मयंक के पिता आशीष कुमार, जो हरियाणा पुलिस में कार्यरत हैं, उनका कहना है कि मयंक सीसीए स्कूल से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद नौसेना में भर्ती हो गया था। मां रेणू का कहना है कि मयंक की इस उपलब्धि से हर कोई प्रसन्न है और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं। यह उपलब्धि गौरव का विषय है और देश की सेवा में मयंक पूरा योगदान देगा। कालोनिवासियों ने भी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि जहां पिता आशीष कुमार हरियाणा पुलिस में अपना योगदान दे रहे हैं, वहीं मयंक भी देश की सेवा में भी अपना पूरा योगदान देगा।
4 वर्ष के प्रशिक्षण के बाद मयंक नरवाल नौसेना में बने सब लेफ्टिनेंट

