NCRNewsUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशराज्य

3 दिवसीय श्रीमदभागवत गीता प्रवचन महोत्सव का आयोजन

गुरुग्राम। श्री गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में धार्मिक संस्था श्रीगीता साधना सेवा समिति द्वारा ज्योति पार्क स्थित श्री गीता आश्रम में आगामी आज रविवार से 3 दिवसीय श्रीमदभागवत गीता प्रवचन, मोटिवेशन एवं मेडिटेशन महोत्सव किया जाएगा। संस्था के मुख्य प्रबंधक राजेश गाबा का कहना है कि यह आयोजन तपोवन हरिद्वार के डा. स्वामी दिव्यानंद महाराज भिक्षु के सानिध्य में किया जाएगा। आयोजन की तैयारियां जोरोशोरों से चल रही हैं। 6 जनवरी तक आयोजन चलेगा। प्रवचनों के माध्यम महाराज जी गीता के मर्म का श्रद्धालुओं को रसस्वादन कराएंगे। कार्यक्रम प्रतिदिन प्रात: व सायं होगा। सायं के समय होने वाले सत्संग में श्रद्धालु व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आग्रह भी किया है कि वे महाराज जी के प्रवचनों का लाभ उठाने के लिए कार्यक्रम में शामिल हों।