गुरुग्राम। आगामी 16 नवम्बर को पंडित उदयभान देवी मंदिर सभा द्वारा प्रतिमाओं के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक शाम राधा मोहन के नाम 23वीं विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। समिति के प्रधान अशोक गेरा का कहना है कि पटौदी हरि मंदिर आश्रम के अधिष्ठाता महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज, मां वैष्णो दरबार की संस्थापक पूनम माता, श्री गोपीनाथ मंदिर के गद्दीनशीन विशाल वैध गोस्वामी चूडामणि व धर्माचार्य डा. अलमा शर्मा आयोजन में शामिल होकर धर्मोपदेश देंगे। आयोजन में अतिथि के रुप में स्थानीय विधायक मुकेश शर्मा, मेयर राजरानी मल्होत्रा सहित गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। भजन गायक दिव्य दास भजनों की प्रस्तुति देंगे। आयोजन को सफल बनाने में संस्था के सदस्य जुटे हुए हैं।
