गुडग़ांव : ऑल इंडिया टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोशिएशन की 20वीं आमसभा की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें 18 प्रदेशों के टेंट कारोबारियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। आम सभा को संबोधित करते हुए संस्था के राष्ट्रीय महासचिव अनिल राव ने कहा कि पिछले दिनों मानसून सत्र में पंजाब प्रदेश के एक सांसद ने संसद में प्रस्ताव रखा था कि शादियों में 100 से अधिक मेहमान और खाने के लिए 10 आइटम से अधिक नही होने चाहिए।
इस प्रस्ताव पर अनिल राव ने कहा कि सांसद के इस प्रस्ताव का संस्था पूरी तरह से विरोध करती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पूरी जिंदगी में मेहनत करके जो रुपए कमाता है या तो अपने मकान में खर्च करता है या फिर बच्चो की पढ़ाई में या फिर अपने बच्चो को शादियों में खर्च करता है। और यह सब अपनी सामथ्र्य के अनुसार ही किया जाता है। उन्होंने कहा कि सांसद अपने परिवार के साथ एक हजार गज के मकान में क्यों रहते हैं। उन्हें भी 100 गज के मकान में रहना चाहिए। प्रस्ताव के विरोध में मध्य प्रदेश के प्रधान परमजीत ने कहा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस बारे में वे ज्ञापन दे चुके हैं और अन्य प्रदेशों के कारोबारी भी लिखित में प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि संस्था के पदाधिकारी शीघ्र ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खडग़े व राहुल गांधी से मुलाकात कर ज्ञापन देंगे।
गुडग़ांव की संस्था उप प्रधान रमेश कालरा व कमल सलूजा ने बताया कि बैठक में यह भी फैसला लिया गया की शादियों में पानी की बोतल को छोडक़र कोई भी प्लास्टिक से बनी वस्तुएं का प्रयोग नहीं करेंगे और आने वाले लोकसभा-विधानसभा चुनाव मेमं प्रतिनिधित्व करने की मांग भी राष्ट्रीय पार्टी से की जाएगी। जो भी रा्रीय पार्टी जिस राज्य में हमें टिकट देंगी, भारत के टेंट व्यापारी उस पार्टी का चुनाव में समर्थन करेंगे। राव का कहना है कि हम कोई राजनैतिक पार्टी नहीं बनाएंगे। अपने संगठन की ताकत से लोकसभा में और विधानसभा में अपने प्रतिनिधि भेजना चाहते हैं। आम सभा में मध्यप्रदेश के प्रधान सरदार परमजीत सिंह खनूजा व हरियाणा के चेयरमैन नरेश भारद्वाज को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से समानित किया गया। इस कार्यकम में विशेष रुप से पंजाब के पूर्व केबिनेट मंत्री स्वरूप सिंगला, संस्था के मदनमोहन सेठ, रवि जिंदल, अशोक चावला, पंकज शौकीन, मधु सेठ, शिव शंकर राय, एसके महाजन, श्याम बिहारी गोयल, रासबिहारी शर्मा आदि शामिल रहे।