गुडग़ांव, देव उठनी एकादशी से शादियों व धार्मिक
कार्यों का सिलसिला शुरु हो चुका है। शुरु के २ दिनों में हजारों की
संख्या में गुडग़ांव स्थित विभिन्न बैंकट हॉल, फार्म हाउस, होटल, आयोजन
स्थलों आदि में विवाह समारोह में नवंदपत्ति परिणय सूत्र में बंधे हैं।
कोरोना महामारी का दंश झेलने के बाद इस बार लोग शादी-विवाह में दिल खोलकर
खर्च कर रहे हैं। उनके इस कार्य में बढ़ती महंगाई भी कोई असर नहीं डाल पा
रही है। बाजारों में शादी की खरीददारी के लिए गारमेंट्स, ज्वैलरी व अन्य
बड़े प्रतिष्ठानों पर खरीददारों की भीड़ देखने को मिल रही है। जिससे
दुकानदार व ज्वैलर्स भी काफी उत्साहित हैं। उनका मानना है कि यह सीजन
अच्छा जा रहा है और आने वाले दिन भी और अच्छे होंगे। आगामी ६ माह में
विवाह के लिए कई शुभ मुहूर्त हैं। लोगों ने एडवांस बुकिंग आयोजन स्थलों
के लिए कराई हुई है। ज्वैलर्स का कहना है कि ट्रेडिशनल व लाईट ज्वैलरी
लोग अधिक खरीद रहे हैं। इनकी ओर लोगों का रुझान अधिक है। हालांकि
ज्वैलर्स पसंद के अनुसार भी आभूषण तैयार कर रहे हैं। कलरफुल स्टोन के साथ
भी अंगूठी की काफी मांग बढ़ी है। सोने के रेट में काफी उछाल देखने को मिल
रहा है। ४६ हजार के करीब २२ कैरेट का सोना बताया जा रहा है, लेकिन सोने
के आभूषण खरीदने में लोग किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं।
शादी-विवाह में वे अपने मन की करने पर तुले हुए हैं।
Comment here