NCRNewsTechnologyUncategorizedअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

2 दिवसीय सम्मेलन बिल्ड कनेक्ट 2026 का आयोजन 19 फरवरी से

गुरुग्राम। भारत का स्टील और निर्माण सामग्री क्षेत्र तेज़ी से विस्तार करता जा रहा है। उत्पादन क्षमता में निरंतर वृद्धि और घरेलू मांग के स्थिर बने रहने से इस क्षेत्र को मजबूती मिल रही है। स्टील क्षेत्र में कार्यरत कारोबारियों का 2 दिवसीय सम्मेलन बिल्ड कनेक्ट 2026 यशोभूमि परिसर में आगामी 19 से 20 फरवरी को आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश के स्टील कारोबारी बड़ी संख्या में भाग लेंगे। उक्त जानकारी आयोजित प्रैसवार्ता में अंबा शक्ति समूह के चेयरमैन कमल गोयल, बिल्ड कनेक्ट के आयोजक सुमित अग्रवाल व अमित गुप्ता ने दी है। उनका कहना है कि वर्ष 2025 में भारत का स्टील उत्पादन 160 मिलियन टन को पार कर चुका है, जबकि 2030 तक स्थापित क्षमता के 300 मिलियन टन के स्तर तक पहुँचने की संभावना है। उनका कहना है कि वित्त वर्ष 2026 में भारत में तैयार स्टील की खपत लगभग 162 मिलियन टन रही। वर्ष 2030 तक स्टील की मांग के लगभग 210 मिलियन टन तक पहुँचने का अनुमान है। प्रैसवार्ता में आयोजन को लेकर भी चर्चा की गई। उनका कहना है कि इस 2 दिवसीय आवेदन में 300 से अधिक डिस्ट्रिब्यूटर और 3 हजार से ज़्यादा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम स्तर के डीलरों की भागीदारी होने की संभावना है। आयोजन की तैयारियां जोरोंशोरों से शुरु कर दी गई हैं। इस अवसर परअखिल भारतीय लोहा व्यापार संघ सहित इसी क्षेत्र में कार्यरत अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।