गुडग़ांव। सामाजिक संस्था मंथन जन सेवा समिति द्वारा कैनविन फाउंडेशन के सहयोग से जिले के गांव सरहौल स्थित साईं पब्लिक स्कूल परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 189 छात्रों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। संस्था के अध्यक्ष आरपीएस चौहान ने बताया कि शिविर में चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा छात्रों के नेत्रों, दाँत एवं सामान्य जांच की गई और चिकित्सकों ने छात्रों को विभिन्न बीमारियों से बचाव के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि यदि शरीर स्वस्थ रहेगा तो छात्रों का मस्तिष्क भी स्वस्थ रहेगा और वे बेहतर ज्ञानार्जन कर सकते हैं। समय-समय पर स्कूलों में इस प्रकार के शिविरों का आयोजन होता रहना चाहिए। उन्होंने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरुक करते हुए पौधारोपण का आग्रह भी किया। उन्होंने छात्रों को शिक्षण व खाद्य सामग्री का वितरण भी किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या मधुबाला, डा. प्ररेणा कुमारी, डा. रजत कुमार, डा. शिवम कुमार, रेनू कालिया, राजीव बेरा, वीरेंद्र सिंह, सुरेश यादव, राजरानी, रुपा कुमारी, कविता, पूजा, नेहा आदि का मौजूद रहे।
Comment here