NCR

150 रोगियों ने कराई निशुल्क ह्रदय व फेफड़ों से संबंधित बीमारियों की जांच


गुडग़ांवI बसई क्षेत्र स्थित अल्फा हेल्थकेयर अस्पताल प्रबंधन ने सोमवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया, जिसमें 150 लोगों ने अपने ह्रदय व फेफड़ों से संबंधित बीमारियों की जांच कराई। अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि चिकित्सकों ने रोगियों की जांच भी
की और मौके पर ही कई टेस्ट भी किए। रोगियों की आंखों व दांतों की जांच भी की गई। रोगियों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह भी चिकित्सकों द्वारा दी गई।

डा. अनुज बिश्रोई ने रोगियों से आग्रह किया कि वे नियमित रुप से अपने स्वास्थ्य की जांच कराते रहें ताकि सही समय पर बीमारी का पता चल जाने से उसका उपचार संभव हो जाता है। उन्होंने कोरोना के प्रति भी रोगियों को जागरुक करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव बहुत जरुरी है। थोड़ी सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। कोरोना अभी गया नहीं है, कम अवश्य हुआ है। फेस मास्क व सोशल डिस्टेंस का ध्यान अवश्य रखें। मौसमी बीमारियों के बारे में भी रोगियों को जानकारी दी गई।

Comments (1)

  1. Its like you read my mind! You seem to know so much about this, like you wrote the book in it or something. I think that you could do with some pics to drive the message home a little bit, but other than that, this is magnificent blog. An excellent read. I’ll certainly be back.

Comment here