NCR

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 120 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान


गुडग़ांव। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सेना के जवानों की स्मृति में मंगलवार को मदनपुरी क्षेत्र में समाजसेवी व वार्ड 16 के भावी पार्षद उम्मीदवार विशाल कटारिया द्वारा रोटरी ब्लड बैंक के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। विशाल कटारिया ने बताया कि रक्तदान शिविर में 120 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।

उन्होंने पुलवामा में शहीद हुए जवानों के चित्रों पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि सेना के इन जवानों को धोखे से आतंकवादियों ने हमला कर शहीद कर दिया था। हालांकि सेना ने पुलवामा के इस हमले का दुश्मन के क्षेत्र में घुसकर तबाही मचा दी थी और हमले का बदला ले लिया था। उन्होंने कहा कि इन शहीदों के बलिदान को देशवासी कभी भी भुला नहीं पाएंगे। कटारिया ने बताया कि वह क्षेत्र में समय-समय पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, आधार कार्ड व परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए शिविरों का आयोजन करते रहे हैं, ताकि क्षेत्रवासियों की स्वास्थ्य संबंधी व अन्य समस्याओं का समाधान हो सके।

उन्होंने क्षेत्रवासियों से आग्रह भी किया है कि उनकी जो भी समस्याएं हैं, उनसे उन्हें अवगत कराएं। उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाएगा। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में क्षेत्र के रवि गांधी, मनीष सेनी, उमेश भाटी, सम्राट राजपूत, विनय कपूर, ईश्वर हुड्डा, रवींद्र कटारिया, दुर्योधन सोनी, मोहन, सुरेंद्र वर्मा, डॉ बीके घक्कर, अमित चौहान, सचिन वर्मा आदि का सहयोग रहा।

Comment here