गुडग़ांव, 5 मई (निस): सामाजिक संस्था मैत्री कल्याण मंच द्वारा रविवार
को सैक्टर 4 स्थित श्रीकृष्ण मंदिर परिसर में आर्टिमिस अस्पताल की
प्रबंधन के सहयोग से मल्टीस्पेशिलिटी हैल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया
गया। संस्था के चेयरमैन एसएस दहिया ने बताया कि शिविर में आए 120 लोगों
ने जहां अपने स्वास्थ्य की निशुल्क जांच कराई, वहीं चिकित्सकों ने
विभिन्न बीमारियों से बचने के उपाय भी बताए। उन्होंने बताया कि
चिकित्सकों ने कार्डियोलॉजी, आर्थोपैडिक, न्यूरोलॉजी एवं जनरल मेडिसन में
उपचार दिया। शिविर में ब्लड प्रेसर, ईसीजी, बोडेंसिटी और एनसीबी टेस्ट भी
रोगियों के कराए। चिकित्सकों ने रोगियों को स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिए।
आयोजन को सफल बनाने में संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों का बड़ा सहयोग
रहा।
120 लोगों ने कराई निशुल्क स्वास्थ्य जांच


https://t.me/s/ef_beef
https://t.me/s/flagman_official_registration
https://t.me/s/RejtingTopKazino