प्रतिदिन विशेष कार्यक्रमों का होगा आयोजन : एसएस दहिया
गुडग़ांव : सैक्टर 4 स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में पूरे विधि-विधान के अनुसार गणेश चतुर्थी पर मंगलवार को गणेश जी की भव्य मूर्ति की स्थापना की गई। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी शामिल हुए।
मंदिर का संचालन करने वाली संस्था मैत्री कल्याण मंच के चेयरमैन एसएस दहिया का कहना है कि मंगलवार से 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन संस्था द्वारा मंदिर परिसर में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सायं के समय महिला संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। आगामी शनिवार को नृत्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसी प्रकार रविवार को चित्रकला व मैहंदी प्रतियोगिता, सोमवार को म्यूजिकल चेयर, हांडी फोड़ प्रतियोगिता, मंगलवार को देवी-देवताओं के रुप में फैंसी ड्रेस, भजन-अंताक्षरी, महिला संकीर्तन व 28 सितम्बर को गणेश जी मूर्ति का हवन-पूजन के साथ विसर्जन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रतिदिन प्रात: व सायं गणेश आरती का आयोजन भी होगा, जिसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होंगे। उनका कहना है कि इस आयोजन को सफल बनाने में संस्था के पदाधिकारी व सदस्य जी-जान से जुटे हुए हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, इसकी भी पूरी व्यवस्था की गई है।