गुडग़ांव, जैकबपुरा स्थित श्रीदुर्गारामलीला कमेटी के
चेयरमैन व
शहर के प्रमुख समाजसेवी भीमसेन सलूजा का ह्रदयाघात के चलते गत
दिवस आकस्मिक
निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार मदनपुरी स्थित रामबाग
श्मशान घाट
में किया गया। समाजसेवी मुकेश सतीजा का कहना है कि भीमसेन
सलूजा गुरुग्राम
टेंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान कमल सलूजा व
लवली सलूजा
के पिताश्री थे। वह धार्मिक प्रवृति तथा मिलनसार व्यक्तित्व
के धनी थे।
वह सदैव सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र हिस्सा
लेते थे। उन्होंने
अपने सामाजिक कार्यों से एक नए समाज को विकसित करने का
प्रयास किया
था। राजीव नगर स्थित गुफावाला मंदिर के स्वामी सत्यानंद
महाराज, आत्मचेतना
गिरि सहित शहर के समाजसेवियों व बुद्धिजीवियों ने शोक
संतप्त परिवार
को सांत्वना देते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत
आत्मा को अपने
चरणों में स्थान दे।

https://t.me/s/RejtingTopKazino