गुरुग्राम। जिले के गांव भौडाखुर्द में उस समय एक अलग ही उत्साह का माहौल बन गया, जब गांव की बेटी पिंकी दहिया अपने भाई के घर भात न्यौतने हेलिकॉप्टर से पहुंची। गांव धनवापुर से उड़ान भरकर भौडाखुर्द में उतरे हेलिकॉप्टर में पिंकी के साथ उनके पति नरेन्द्र दहिया, जेठानी सुनीता, देवरानी सरिता व बच्ची विशु भी सवार थीं। हेलिकॉप्टर को देखने के लिए ग्रामीण उमड़ पड़े और यह भात गांव में चर्चा का विषय बन गया। ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में कभी भी हेलीकॉप्टर कभी नहीं उतरा। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में दूल्हा-दुल्हन के हेलिकॉप्टर से आने-जाने की चर्चाएं अवश्य सुनी, लेकिन किसी बहन के हेलिकॉप्टर से भात न्यौतने आने की बात पहली बार सुनी और देखी है। गांव में पहुंची पिंकी एवं उसके परिवार के अन्य सदस्यों का उसके भाई तथा पंचायत समिति पटौदी के पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार पंवार एवं अन्य ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर ढोल नगाड़ों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रदीप का कहना है कि उनके भांजे रोहित दहिया का 11 दिसम्बर को झाड़सा 360 के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकरान की पौत्री के साथ विवाह निश्चित हुआ है। इस अवसर पर ग्राम सरपंच कुलदीप, पूर्व सरपंच धर्मपाल, डा. रीतू दहिया, राजपाल, भीमसिंह, सुन्दर, बलवान, लक्ष्मीनारायण, अधिवक्ता ममता राठी उपस्थित रहे
हेलिकॉप्टर से बहन पहुंची भाई के घर भात न्यौतने

