गुडग़ांव, चौथे चरण के लॉकडाउन के दौरान प्रदेश सरकार ने
लॉकडाउन में लोगों को काफी रियायतें भी दे दी हैं, ताकि वे अपना कारोबार
भी कर सकें और आम जन को भी इसका लाभ मिल सके। सरकार ने हेयर कंटिग सैलून,
ब्यूटी पार्लन आदि को भी कुछ आवश्यक शर्तों के साथ अपना व्यवसाय शुरु
करने की अनुमति दे दी है। सैन समाज पिछले कई सप्ताह से हैयर कटिंग सैलून
खोलने की मांग प्रदेश सरकार से करता आ रहा था। सैन समाज के प्रदेशाध्यक्ष
रामकिशन सैन का कहना है कि यह समाज लॉकडाउन के दौरान बहुत परेशान रहा है।
कारोबार न होने के कारण समाज को बुरे दिन देखने पड़े हैं। इस समाज ने
सदैव मेहनत करके ही खाया है। सरकार ने समाज के आग्रह को स्वीकार करते हुए
लॉकडाउन की कुछ आवश्यक शर्तों के साथ कारोबार करने की अनुमति दे दी है,
जिससे उन्होंने अपना कारोबार शुरु भी कर दिया है। धनवापुर रोड स्थित कई
हैयर कटिंग सैलून है, जो सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए अपना कार्य
कर रहे हैं। सैलून संचालक सुबोध कुमार का कहना है कि पूरी दुकान को दिन
में कई बार सैनिटाइज करते हैं। हैयर कटिंग कराने के लिए जो भी व्यक्ति
आता है, पहले उसे सैनिटाइज करते हैं, उसके बाद काम किया जाता है। एयर
कंडीशनर पर पूरा प्रतिबंध लगाया हुआ है। कटिंग करते समय फेस मास्क,
दस्ताने व अपने हाथों को बार-बार सैनिटाइज किया जाता है तथा शॉप में सफाई
पर विशेष ध्यान दिया जाता है। शॉप में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए
लोगों को बैठने दिया जा रहा है। उनका सदैव यही प्रयास है कि कोरोना का
प्रकोप न हो और सभी सामाजिक दूरी का पालन करें।
Comment here